India Vs England 1st Test: Virat Kohli, R Ashwin, 3 Heroes of 1st Innings | वनइंडिया हिंदी

2018-08-02 32

Team packed up the first Inning of England team as Host team managed to score 287 runs losing all wickets. Indian Bowlers steal the show as off Spinner R ashwin took 4 wickets. Whereas, Mohammed shami took 3 wickets. We witnessed many ups and down in the first Innings. As Joe root scored 80 runs. However, he got run out. Here is the 3 main hero of First Innings.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में अपने सभी विकेट खोकर 287 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और मेजबान इंग्लैंड को 300 रनों के अंदर ही सिमट दिया. इस पारी में हमलोगों ने हमें कई उतार-चढ़ाव भरे पल देखें. लेकिन, आखिर में बाजी टीम इंडिया के ही नाम रहा. बिना शक के आर अश्विन पहली पारी के सबसे बड़े हीरो हैं. 26 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने चार विकेट निकाले. लेकिन, अश्विन की सबसे खास बात ये रही कि जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नाकाम साबित हो रहे थे. तब अश्विन कोहली की उम्मीदों पर खरे उतरे. और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. तो चलिए बात करते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो पहली पारी के सबसे बड़े हीरो रहे.